थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा अभियान के तहत एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
मथुरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर व उ0नि0 नीरज सिंह भाटी मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.11.2023 को मा0 न्यायालय के आदेशानुसार वारण्टी अभियुक्त सम्बन्धित वाद सं0 9466/021 धारा 13 जी एक्ट बनाम महादेव चालानी थाना गोविन्दनगर मथुरा का मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश मजिस्ट्रेट (द्वितीय) मथुरा नियति तिथि 16.12.2023 को बंगाली कालोनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार शुदा वारण्टी अभियुक्त नाम पता व सम्बन्धित अभियोग –*
महादेव पुत्र हरामचन्द्र निवासी बंगाली कालोनी बिरला मन्दिर थाना गोविन्दनगर मथुरा
वाद सं0 9466/021 धारा 13 जी एक्ट बनाम महादेव चालानी थाना गोविन्दनगर मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम--*
1.प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।
2.उ0नि0 नीरज सिंह भाटी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
3.है0का0 1537 अरविन्द सिंह थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
4.है0का0 1373 विनोद कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
0 Comments