मिशन शक्ति अभियान ऑपरेशन जागृति शक्ति दीदी मथुरा
मथुरा मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति के चौथे चरण के दृष्टिगत कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी व ऑपरेशन जागृति के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में महिला बीट आरक्षियों द्वारा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी/योजनाओं के बारे में बताया गया।
👉 महिला बीट आरक्षी द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर शक्ति दीदी/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाना पर नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है।
👉 महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
मथुरा से नंद किशोर शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments