आलीराजपुर में बढ़ती चोरी-लूट की वारदातों पर आदिवासी विकास परिषद ने उठाई आवाज, पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप। Tribal Development Council raised voice on increasing theft incidents in Alirajpur, serious allegations against police administration

 आलीराजपुर में बढ़ती चोरी-लूट की वारदातों पर आदिवासी विकास परिषद ने उठाई आवाज, पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप। 



आलीराजपुर (न्यूज़ प्रतिनिधि) — जिले में लगातार बढ़ रही चोरी,लूट, डकैती और मारपीट की घटनाओं को लेकर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा किया जाए अन्यथा जनआंदोलन किया जाएगा।


प्रेस वार्ता में महेश पटेल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आलीराजपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई संगीन घटनाएं घटी हैं,जिनमें पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि आजाद नगर के ग्राम पंचायत बड़ा खुटाजा में हाल ही में एक परिवार के घर और दुकान पर हमला कर भारी तोड़फोड़ की गई, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।


पटेल ने यह भी बताया कि 30 जनवरी को ग्राम पंचायत रिंगोल में करीब 25 लाख रुपये नकद, 7.5 तोला सोना और 9 किलो चांदी की चोरी हुई थी,लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। वहीं, सेमलपाटी में हाल ही में 20 लाख रुपये की चोरी की घटना ने जिला मुख्यालय को भी दहला दिया है।


पीड़ितों ने सुनाई आपबीती


प्रेस वार्ता में पीड़ित परिवार भी पहुंचे। बड़ा खुटाजा निवासी हीरा खराड़िया ने बताया कि 22 मई को गांव में दो डीजे संचालकों के विवाद को सुलझाने गए उनके परिवार पर ही हमला कर दिया गया। अगले दिन 23 मई को करीब 50-60 हथियारबंद लोग गांव में आए और उनकी दुकान पर हमला कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया। दुकान से नकदी, सामान और फ्रीज लूट लिए गए। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकियां भी दीं, जिससे पूरा परिवार डरा-सहमा और मानसिक रूप से परेशान है।


इसी तरह, ग्राम रिंगोल की कमलाबाई पति नानजी भूरिया ने भी प्रेस वार्ता में कहा कि उनके घर पर दिनांक 31 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली, जिसमें सोने-चांदी के गहनों के अलावा नकद 25 लाख रुपये भी थे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर में केवल ढाई लाख रुपये नकद और सीमित मात्रा में गहनों का उल्लेख किया है। पुलिस की कार्रवाई को उन्होंने भ्रामक और पक्षपाती बताया।


पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम


महेश पटेल ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस अगले 7 दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती और चोरी गया माल बरामद नहीं करती, तो आदिवासी विकास परिषद आजाद नगर थाना का घेराव करेगी।


अलीराजपुर से विशाल भावसार की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments