कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रृंगेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा एवं श्रावण सोमवार के पूर्व की तैयारियों का किया निरीक्षण।
श्रावण सोमवार पर होने वाले स्नान के लिए तैयारी रखने के दिये निर्देश
केबीएस न्यूज टीवी चैनल मंजू चौहान झाबुआ की रिपोर्ट
झाबुआ, माही नदी एवं मधुकन्या नदी के संगम पर स्थित श्रृंगेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा एवं श्रावण सोमवार के पूर्व की तैयारियों का कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने जायजा लिया।
श्रृंगेश्वर धाम पर की गयी तैयारियों के सम्बंध में एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में नदी किनारों को बाँस -बल्ली से सुरक्षित किया गया है। स्नान के लिए अलग से कम गहरे स्थान का चुनाव किया गया है। 40 कोटवारों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा के इंतेजाम किये गये है एवं किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एसडीईआरएफ (sderf) की टीम एवं कुशल गोताखोर उपस्थित है।
गुरु पुर्णिमा स्नान के सम्बन्ध में कलेक्टर नेहा मीना ने निर्देशित किया कि स्नान के स्थान पर उचित सूचना हेतु बैनर लगाया जाए, भीड़ की स्थिति में कोटवारों के अतिरिक्त पटवा
0 Comments