ब्रेकिंग न्यूज़:-खेतिया नामांकन पत्रों की हुई जांच के बाद, विभिन्न वार्डो से प्राप्त कुल 81 नामांकन पत्रों से दो नामांकन पत्र निरस्त किए गए breaking news :-Khetia After scrutiny of nomination papers, two nomination papers were canceled out of total 81 nomination papers received from different wards.

ब्रेकिंग न्यूज़ :- खेतिया नामांकन पत्रों की हुई जांच के बाद, विभिन्न वार्डो से प्राप्त कुल 81 नामांकन पत्रों से दो नामांकन पत्र निरस्त किए गए 

केबीएस टीवी न्यूज चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट 


Breaking news:_ खेतिया जिनमे में एक कांग्रेस वर्तमान नप अध्यक्ष श्रीमती चंदन बाई बागुल का वार्ड 13 से  व एक भाजपा के योगेश हरसोला का वार्ड 6 से है। नामांकन की प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत नामांकन पत्रों में इन दोनों ही अभ्यर्थियों द्वारा दो विभिन्न वार्डों से नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए जिसके चलते प्रथम प्रस्तुत नामांकन स्वीकृत करते हुए अन्य नामांकन निरस्त कर दिया गया वही इन्ही दोनों अभ्यर्थियों के अन्य वार्ड से नामांकन स्वीकार किये गए।नगर पंचायत परिषद खेतिया के सभागृह में हुई समीक्षा बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया ने अभ्यर्थियों ,उनके प्रतिनिधियों के साथ साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच करते हुए कार्रवाई को संपन्न कराएं नगर पंचायत चुनाव में दिनांक 9 जनवरी 23 दोपहर 3 बजे तक को नामांकन पत्र वापसी के साथ प्रत्याशियों की तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी वहीं कांग्रेस व भाजपा भी संभवतह नामांकन वापसी के साथ ही अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे।

Post a Comment

0 Comments