आशीष-रुचि अग्रवाल के यहां अमेरिका के एनआरआई गेस्ट डॉ. रीना जोहर एवं एडवोकेट गुलशन जोहर गेस्ट बनकर तीन दिन रहेंगे American NRI guest Dr. Reena Johar and Advocate Gulshan Johar will stay at Ashish-Ruchi Agarwal's place for three days

 आशीष-रुचि अग्रवाल के यहां अमेरिका के एनआरआई गेस्ट डॉ. रीना जोहर एवं एडवोकेट गुलशन जोहर गेस्ट बनकर तीन दिन रहेंगे

इंदौर| श्रीमंगल नगर बिचौली हप्सी निवासी आशीष-रुचि अग्रवाल के यहां अमेरिका के एनआरआई गेस्ट डॉ. रीना जोहर एवं एडवोकेट गुलशन जोहर गेस्ट बनकर तीन दिन रहेंगे। होस्ट दंपती ने बतायावे मेहमानों को 56 दुकान और सराफा के अलावा ओंकारेश्वर घुमाने बी ले जाएंगे। ब्रेक फास्ट एवं लंच-डिनर में गेस्ट को उनकी पसंद का वेज इंदौर स्पेशल चीजेंं सर्व करेंगे। फिलहाल मालवा के पारंपरिक व्यंजन दाल-बाफले, पोहा-जलेबी, खिचड़ी इत्दादि के अलावा 15 प्रकार की वेजिटेबल्स बनाना तय किया है। जोहर दंपती को रिटर्न गिफ्ट में भगवान की तस्वीर भेंट करेंगे


ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर

Post a Comment

0 Comments