नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन था नगर परिषद खेतिया में आज सुबह से नामांकन पत्र जमा करने वालो का और पार्टी कार्यकर्ताओं का ताता लगा हुआ था । Today was the last day to submit nominations, there was a rush of party workers and those who submitted nomination papers in Nagar Parishad Khetiya from this morning.

 नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन था नगर परिषद खेतिया में आज सुबह से नामांकन पत्र जमा करने वालो का और पार्टी कार्यकर्ताओं का ताता लगा हुआ था 

नगर निकाय चुनाव नगर परिषद खेतिया

खेतिया: पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी ठंडक भरा है किंतु नगर के नगरीय निकाय चुनाव में काफी गर्मी नजर आ रही है । नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन था नगर परिषद खेतिया में आज सुबह से नामांकन पत्र जमा करने वालो का और पार्टी कार्यकर्ताओं का ताता लगा हुआ था ।

कई कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाते हुए एक साथ नामांकन जमा करवाने पहुंचे। नगर में चुनाव की स्थिति बड़ी पैचीदा नजर आ रही है नगर के 15 वार्डो में लगभग सभी वार्डो से पार्टी के प्रत्यक्षीयो के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशीयो ने भी अपना नामांकन पत्र जमा करवाए है क्योंकि अभी तक दोनो पार्टियों ने अपने प्रत्यक्षियो की अधिकृत सूची जारी नही की है। अब तो 9 तारीख को ही पूरी स्थति साफ होगी की कौन-कौन से प्रत्यक्षी अपना नामांकन वापस लेगे और कौन पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होगा।

निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को आज तक


विभिन्न वार्ड से कुल 81 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए है।

जिसमे नगर के 15 वार्डो में  कांग्रेस से 34 बीजेपी 38 एवं निर्दलीय 9 नामांकन पत्र जमा हुए ।

जमा नामांकन में वार्ड 1 से 5 वार्ड 2 से 4 वार्ड 3 से 6 वार्ड 4 से 4 वार्ड 5 से 8 वार्ड 6 से 10 वार्ड 7 से 3 वार्ड 8 से 3 वार्ड 9 से 7 वार्ड 10 से 2वार्ड 11 से 4 वार्ड 12 से 5 वार्ड 13 से 6 वार्ड 14 से 10 और वार्ड 15 से 4 नामांकन पत्र जमा किये गए है।

सभी प्रत्याशीयो में और पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी  उत्साह देखा गया ।

केबीएस टीवी न्यूज चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments