लोगों को डराने धमकाने वाले सजायाब आदतन अपराधी को थाना पाटी पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर भेजा जेल। A convicted habitual criminal who intimidates people was arrested by Pati police station and sent to jail.

लोगो को डराने धमकाने वाले सजायाब आदतन अपराधी को थाना पाटी पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर भेजा जेल। 


                    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोत द्वारा जिले बड़वानी के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में रहने वाले बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी महोदय श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में लगातार थाना पाटी क्षेत्र के गुंडा बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। 


                    पुलिस चौकी बोकराटा प्रभारी केशव यादव द्वारा चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हत्या के प्रकरण में सजायाब बदमाश रामज्या पिता जहांगिया बरेला के सजा काटने के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने से रोकने हेतु अनावेदक रामज्या के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाकर अनावेदक को क्षेत्र में शांति से रहने हेतु निर्देशित किया जाकर 10,000 रुपए की राशि से बाउंड ओवर भी कराया गया था । उसके बावजूद अनावेदक रामज्या द्वारा दिनांक 03/02/24 को उनके सुखलाल बरेला को रास्ता रोककर उसे गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई व बोला गया कि मैं इस क्षेत्र का गुंडा हूं और अब यहां पर मेरा राज पाठ चलेगा l उक्त सूचना पर पुलिस चौकी बोकराता द्वारा तुरंत कार्रवाई कर आरोपी रामज्या के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/24 धारा 341, 294, 506 भादवि का पंजीबद किया जाकर आरोपी रामज्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।



आरोपी रामज्या व्दारा बाउंड ओवर का उलंघन करने पर उसके विरूध्द तहसील न्यायालय पाटी मे धारा 122 जाफौ का इस्तगासा तैयार कर पेश किया गया एवं आरोपी रामज्या को गुंडा सूची मे लाने हेतु गुंडा फाईल व आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुये उसके विरूध्द जिला बदर प्रकरण तैयार किया जा रहा है जो जिला दंडाधिकारी न्यायालय बडवानी पेश किया जाकर आरोपी को जिला बदर की कार्यवाही भी अमल मे लाई जावेगी। 

             थाना प्रभारी रोहित पाटीदार व्दारा बताया कि थाना पाटी पुलिस लगातार अपराधिक व्यक्तियों पर नजर बनाये है, थाना क्षैत्र में कोई भी अपराधिक व्यक्ति लोगों को डराये धमकाये तो वह बिना डरे पुलिस को बताये कानून का उलंघन करने वालों के विरूध्द इसी प्रकार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। 

अपराधिक रिकार्ड – 

अप क्र 121/02 धारा 294,354,452 भादवि,अपराध क्र 13/2006 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट,अपराध क्र 60/2008 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट,अपराध क्र 35/2010 धारा 302,506 भादवि,अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 341,294,506 भादवि 

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इस्तगासा क्र 193/2023 धारा 107,116(3) जाफौ,इस्तगासा क्र 03/2024 धारा 151,107,116(3) जाफौ,इस्तगासा क्र 01/2024 धारा 122 जाफौ ,इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 110 जाफौ 

विशेष भूमिका- उनि रोहित पाटीदार, थाना प्रभारी पाटी, सउनि केशव यादव चौकी बोकराटा, प्रआर 99 विजय सोलंकी, आर. 230 सुनिल आर. पारसिह डूडवा, सेनिक कालूसिग, सेनिक ईस्माईल का विशेष योगदान रहा।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments