प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर जिले का नाम प्रहलाद नगरी करने का शासन ने डीएम को दिया निर्देश। On the demand of Prahlad Nagari Public Welfare Committee President Shivam Dwivedi, the government instructed DM to name the district Prahlad Nagari

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर जिले का नाम प्रहलाद नगरी करने का शासन ने डीएम को दिया निर्देश


हरदोई सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर हरदोई जिले का नाम बदल कर प्रहलाद नगरी करने का अनुरोध शासन से किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए शासन ने डीएम अनुनय झा को निर्देशित करते हुए कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अवगत कराने को कहा गया है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में जिला पंचायत की बैठक में हरदोई का नाम बदलकर प्रहलाद नगरी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिस पर हरदोई वासियों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरदोई के लोग दो खेमों में बटे नजर आये। एक ओर लोग प्रहलाद नगरी के पक्ष में दिखे वहीं दूसरी ओर तमाम लोगों ने नाम बदलने की प्रक्रिया की जटिलता के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। फिलहाल जो भी हो लेकिन प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष की पहल ज्यादा रंग लाती दिखाई दे रही है।



ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई

Post a Comment

0 Comments