युवती के साथ छेडछाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष की जेल एंव 5 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया। The accused who molested the girl was punished with 3 years jail and a fine of Rs 5,000.

 युवती के साथ छेडछाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष की जेल एंव 5 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया। 


बड़वानी 31 जनवरी 2024/ विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज एक्ट) बड़वानी श्री रईस खान बड़वानी ने पारित अपने फैसले मे आरोपी द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप मे आरोपी लंकेश उर्फ लोकेंद्र पिता वीरेंद्र निवासी राधाकृष्ण कॉलोनी बडवानी को धारा 354 भादवि में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा की गई। 



          अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी ने बताया कि घटना 08 दिसम्बर 2022 की है। 2015 में अभियोक्त्री की आरोपी लंकेश उर्फ लोकेन्द्र से जान पहचान हो गई थी जिससे अभियोक्त्री की उससे बातचीत भी होती थी। उसके बाद 2015 से 2021 तक अभियोक्त्री और लंकेश दोनो राजीमर्जी से साथ में ही रहते थे। अभियोक्त्री और आरोपी जब साथ रहने लगे थे। परंतु कुछ समय बाद उनके बीच वाद विवाद होने लगे थे। जुलाई 2020 में अभियोक्त्री आरोपी लकेंश से अलग रहने लगी थी जिस कारण लंकेश अभियोक्त्री को परेशान करता रहता था उसके बाद भी अभियोक्त्री ने लंकेश से बोला था कि अगर तु कुछ काम-काज करेगा तब ही वह उसके साथ रहेगी उसके बाद भी लंकेश की हरकतो में सुधार नही आया तथा अभियोक्त्री पर शंका करता था। उसके बाद जुन 2021 में अभियोक्त्री और लंकेश आपसी राजीमर्जी से अलग हो गए और लंकेश ने अभियोक्त्री से बोला था कि वह भविष्य मैं अभियोक्त्री को किसी भी प्रकार से परेशान नही करेंगा। 06 अक्टूबर 2022 को लंकेश अभियोक्त्री के ऑफिस में गुलाब का फुल लेकर आया और अभियोक्त्री से बोलने लगा कि मुझे तुझसे बात करनी है तब अभियोक्त्री ने बात करने से मना कर दिया फिर आरोपी वहां से चले गया। आरोपी फिर अगले दिन आया लेकिन अभियोक्त्री ऑफिस में नहीं थी अभियोक्त्री को उसके ऑफिस वालो ने बताया कि लंकेश बैसबाल का बल्ला लेकर अभियोक्त्री को मारने के लिए आया था। 08 दिसम्बर 2022 को लंकेश फिर दोपहर में गुलाब का फुल लेकर अभियोक्त्री के ऑफिस आ गया और अभियोक्त्री से बोलने लगा कि मुझे तुमसे बात करना है अभियोक्त्री ने मना किया तो लंकेश ने जबरदस्ती अभियोक्त्री का दाहिना हाथ पकड़ लिया और अभियोक्त्री से जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहने लगा फिर अभियोक्त्री चिल्लाने लगी तो अभियोक्त्री के ऑफिस वाले सब आ गए तब आरोपी लंकेश जाते-जाते, जोर-जोर से चिल्ला कर बोलने लगा कि जब तक तु यहां काम करेंगी मैं रोज यहा आऊंगा और तुझे परेशान करूंगा अभियोक्त्री उक्त सारी घटना अपने परिवार वालों को बताई और घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई। प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments