मनावर- तहसील की ग्राम पंचायत अजंदा के हलके जोतपुर में लोकल यूथ क्राप सर्वेयर कमल भवेल निवास अजंदा को किसान के खेत में सर्वे करने के दौरान लगा करंट सर्वेयर कमल भवेल निवास अजंदा कि हालत अभी नारमल है बड़ी दुर्घटना होने से टली सर्वेयरो कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी राजस्व विभाग और शासन, प्रशासन कि है ।
इस दुर्घटना की जानकारी
लोकल यूथ महासंघ तहसील अधयक्ष शुभम सिसोदिया, तहसील उपाध्यक्ष रविद्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष दिपक बडोदिया, सचिव बब्लू भवेल,
सह सचिव गोविंदा डावर, संगठन मंत्री अशोक मुवेल, महामंत्री ईश्वर बुंदेला, मुख्य सलाहकार जितेन्द्र अचाले, तहसील प्रवक्ता मनीषा सिसोदिया, सावित्री परिहार, तहसील संयोजक राधेश्याम चौहान, तहसील वयवस्थापक निर्मल वास्केल, सदस्य मीरा नर्गेश, नैना अजनारे
सोशल मिडिया प्रभारी विकास रावत ने दी
प्रिंट मिडिया का आभार विकास रावत सोशल मिडिया प्रभारी ने माना।
ब्यूरो रिपोर्ट मनावर
0 Comments