गोंड समुदाय के धरने को कांग्रेस नेता जैनेन्द्र पांडे मिंटू ने भी किया समर्थन। Congress leader Zainendra Pandey Mintu also supported the dharna of Gond community

 गोंड समुदाय के धरने को कांग्रेस नेता जैनेन्द्र पांडे मिंटू ने भी किया समर्थन 



बलिया मा.विशेष सचिव उ0प्र0 समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने तक अनिश्चितकालीन धरना 17 फरवरी 2025 को 22 वें दिन बलिया सदर तहसील पर जारी रहा! धरना सभा को समर्थन करते हुए कुंवर सिंह महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता कांग्रेस पार्टी के लीडर जैनेन्द्र पांडे मिंटू ने कहा कि शासनादेश होते हुए भी गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र न जारी किया जाना घोर अराजकता है! भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की अवमानना है! हर हाल में गोंड छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण पत्र जारी कर इनके साथ संवैधानिक न्याय किया जाना चाहिए! धरना में प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, संजय गोंड, मैनेजर गोंड, मुन्ना शाह, कृष्णा कुमार, विक्रम गोंड, अजय गोंड, ठाकुर प्रसाद, मुकेश गोंड, विशेश्वर गोंड, नन्दन गोंड, अवधेश गोंड, कमलेश गोंड, रोहित प्रसाद, डब्लू गोंड, लल्लन गोंड, छोटेलाल गोंड, चंदन गोंड, मंजीत गोंड, अविनाश गोंड, आनंद प्रकाश गोंड रहे!

बड़वानी से प्रधान संपादक श्रीकृष्णा की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments