पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा तस्कर को गिरफ्तार कर 02 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा किमती 20,000 रु का जप्त कर गिरफ्तार किया गया । Police Superintendent Badwani Shri Punit Ghalod was arrested by the police station to be arrested by Rs 20,000, which was arrested for illegal drugs Ganga trafficking by the police station.

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा तस्कर को गिरफ्तार कर 02 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा किमती 20,000 रु का जप्त कर गिरफ्तार किया गया । 


अपराध क्रमांकः- 92/2024 धाराः- 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट 

*नाम आरोपीः-* 1.मिठिया पिता मंहगिया जाधव जाति बारेला उम्र 35 साल निवासी सुल्या फल्या ग्राम बिजापुरी थाना सेंधवा ग्रामीण । 

*जप्त मश्रुका*:- 02 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा किमती 20,000 रु तथा एक बिना नम्बर की हिरो होण्डा मोटर सायकल किमती करीबन 50,000 रु की जप्त । 

*विवरण* पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।



दिनांक 01.03.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की वरला रोड़ नायरा पेट्रोल पम्प के साईड वाले रोड़ पर एक व्यक्ति अवैध रुप से गाँजा लिये खड़ा है । 

मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीम गठित कर टीम को मुखबिर बताये स्थान नायरा पेट्रोल पम्प वरला रोड़ के पास पहुँचकर दबिश देकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम मिठिया पिता मंहगिया जाधव उम्र 35 साल निवासी सुल्या फल्या ग्राम बिजापुरी थाना सेधवा ग्रामीण का होना बताया जिसके क़ब्ज़े में रखी 02 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा किमती करीबन 20,000 रु तथा एक बिना नम्बर की हिरो होण्डा मोटर सायकल किमती करीबन 50,000 रु कि जप्त कर आरोपी मिठिया के विरुद्ध 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गाँजा लाने के सबंध मे विस्तृत पुछताछ की जा रही है । 

*टीम मे शामीलः*- थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन, सउनि सतीश डावर, सउनि कमलेश सावनेर, सउनि कैलाश चौहान, प्रआर.155 अश्विन शर्मा, आर.255 लालसिंह नार्वे, आर.584 रविन्द्र चौहान, आर.591 निरज डाँगरे, आर.14 अनिल दवाने, आर.590 आकाश जमरा एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments