हिंदू रक्षा दल के मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी बोले हैप्पी वैलेंटाइन डे या बेहूदा Shivam Dwivedi, media in-charge of Hindu Raksha Dal, said Happy Valentine's Day or insanity

 हिंदू रक्षा दल के मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी बोले हैप्पी वैलेंटाइन डे या बेहूदा

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ यूपी

लखनऊ: शिवम द्विवेदी मीडिया प्रभारी बोले अपने माँ-बाप के दिए हुए संस्कार को बीच चौराहे पर बदनाम करे। अश्लीलता सामने लाने के लिए माफी चाहूंगा। आज 14 फरवरी को कुछ लडके-लडकियाँ इस तरह वेलेंटाइन डे मनायेंगे और अपने इश्क का तोहफा सड़को,नाली,गटर या अन्य जगहों पर छोडकर हैप्पी वैलेंटाइन डे मनाएंगे। मीडिया प्रभारी  बोले तमाम प्रेमी इसे क्या कहते है इश्क-मोहब्बत ---? थूकता हूँ मै ऐसे वेलेंटाइन डे पर ये सब अंग्रेजो कि औलादो वाला त्यौहार है। मै इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करता हूँ। ऐसा त्यौहार या दिन मुझे स्वीकार नही, जो अपने माँ-बाप के दिए हुए संस्कार को बीच चौराहे पर बदनाम करे। ऐसे युवक-युवतियां कभी भी भारत और अपने परिवार का मान सम्मान नही बढा पाएँगे। 


इस लिए इंसानियत में यकीन रखने वाले मेरे तमाम भाई बहन इस बेहूदा त्यौहार का अपने मान, मर्यादा, सम्मान, इज्जत और संस्कृति के अनुसार बहिष्कार करें। और अपने बच्चों को भी समझाएं कि यह हैप्पी  वैलेंटाइन डे कुछ नहीं ये हमारे बच्चों को बिगाड़ने का षड्यंत्र है। इससे हमे खुद भी बचना है औरो को भी बचाना है।

Post a Comment

0 Comments