RSK फाउंडेशन खेतिया द्वारा मानवता क्रांति पोस्टर का विमोचन किया गया Humanity Revolution poster released by RSK Foundation Khetia


 RSK फाउंडेशन खेतिया द्वारा मानवता क्रांति पोस्टर का विमोचन किया गया

राजस्थान प्रदेश के बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा11 से 12 मार्च को ग्लोबल हुम्युनिटी  चेंज मेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्कशॉप का पोस्टर का विमोचन नगर खेतिया में RSKफाउंडेशन खेतिया द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों से राजस्थान की 314तहसीलों से विश्वभर से लगभग200देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्युरी पैनल कमेटी पैनल कमेटी द्वारा चयनित कर आमंत्रित किया गया है  उसी कार्यक्रम के पोस्टर  का विमोचन आज नगर खेतिया में किया गया जिसमें RSK फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश (राजा) चौधरी एवं समाज सेवी मुकेश भाई चौधरी जगदीश चौधरी जोजो चौधरी लखन चौधरी मयूर चौधरी सहित संताजी युवा सर्कल के सदस्य मौजूद थे


केबीएस टीवी न्यूज चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments