लेखापाल द्वारा सफाईकर्मी से दुर्व्यवहार दिया ज्ञापन Accountant misbehaved with the sweeper, gave a memorandum

 लेखापाल द्वारा सफाईकर्मी से दुर्व्यवहार दिया ज्ञापन

खेतिया: नगर में सफाई कर्मियों द्वारा कुछ दिन पूर्व एक आवेदन दिया गया था जिसकी प्रतिलिपि वरिष्ठ अधिकारीयो को भी दी गई थी और आज फिर से हमारी मांगे पूरी करो के नारों के साथ एक रैली निकाल कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी आवेदन की प्रतिलिपि दी गई अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉ.ट्रेड यूनियन,खेतिया के अध्यक्ष संजय दादू ने बताया की आवेदन में हमने लिखा की लेखापाल ईश्वर महाले का ट्रांसफर किया जाए क्योंकि उनके पास कोई भी सफाई कर्मी अगर किसी कार्य के लिए जाता है तो वह दादागिरी करते है और हमें काम से निकालने की धमकी भी देता है लेखापाल द्वारा हमे अभी तक बसंती दामु और सुरेश दामु इन दोनों कर्मचारियों की मृत्यु राशि भी नही दी जा रही है जबकि दोनो के वारिसदार मौजूद है और उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात भी तुम्हे कोई पैसा नहीं मिलेगा बाहर निकल जाओ मेरे कमरे से इस प्रकार का दुर्व्यवहार कर धीतकारा जाता है,हमे वेतन भी समय से नही मिलता है जिससे हमारी जीवन याचिका प्रभावित हो रही है,इसी के साथ हमे आवास भूमि और मांगलिक भवन भी प्रदान की जाए।

जिससे हमे सहारा मिल सके और हमारे कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो संपन्न हो सके ।अगर हमारी यह मांगे पूरी नहीं होती है तो हमे 26 दिसंबर 2022 से मजबूरन हड़ताल करना पड़ेगी !




केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments