सब-इंस्पेक्टर बनने के बाद पत्नी को पति से आने लगी शर्म, बोली - तलाक चाहिए
भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रिश्तों को झकझोर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बनी एक महिला ने अपने ही पति से तलाक की मांग कर दी। वजह न दहेज है, न मारपीट—बल्कि पति का पहनावा और सामाजिक पहचान।
मामला भोपाल के कुटुंब न्यायालय तक पहुंच चुका है, जहां काउंसलिंग के दौरान भी पत्नी अपने फैसले पर अड़ी रही और साफ शब्दों में तलाक की मांग रखी।
पति के पहनावे से ‘शर्मिंदगी’ का दावा
गोपनीयता के चलते बदले हुए नामों के साथ सामने आए इस मामले में पत्नी नीलम (परिवर्तित नाम) पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर है, जबकि पति अमन (परिवर्तित नाम) पारंपरिक पुरोहिताई का कार्य करता है।
पत्नी का कहना है कि पति धोती-कुर्ता पहनता है और शिखा रखता है। ऐसे में वह उसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाने में असहज महसूस करती है। पत्नी का आरोप है कि पति की जीवनशैली और सामाजिक हैसियत उसके पद के अनुरूप नहीं है।
काउंसलिंग के दौरान सब-इंस्पेक्टर पत्नी ने यहां तक कह दिया कि, पति की हैसियत नहीं है कि वह मुझे अपने साथ रख सके।
पत्नी की पढ़ाई से लेकर वर्दी तक का सफर पति ने कराया
दूसरी ओर, पति का दर्द छलक उठा। उसने बताया कि शादी के समय पत्नी बेरोजगार थी। उसने पुरोहिताई कर घर चलाया, पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, स्नातक कराया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पूरा सहयोग दिया। अब जब पत्नी सब-इंस्पेक्टर बन गई है, तो उसे पति के साथ रहना अपमानजनक लगने लगा है।
पति का कहना है कि पत्नी के शब्दों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया है, लेकिन वह फिर भी 6 साल की शादी को बचाने की आखिरी कोशिश कर रहा है।
कुटुंब न्यायालय में जारी है काउंसलिंग
फिलहाल मामला कुटुंब न्यायालय में विचाराधीन है। काउंसलिंग के जरिए रिश्ते को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पत्नी तलाक के फैसले पर अडिग बनी हुई है।
यह मामला समाज में बदलते रिश्तों, पद और अहंकार के टकराव की एक गहरी तस्वीर पेश करता है - जहां वर्दी के आगे संस्कार और साथ छूटते नजर आ रहे हैं।
नरसिंहपुर से राजकुमार दुबे की रिपोर्ट

0 Comments