बड़वानी जिले के नगर पलसूद में इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली के संस्थान द्वारा सहायकों की मीटिंग रखी गई कार्यों की जानकारी दी गई। In Palsud town of Barwani district, the meeting of assistants was organized by the Institute of International NGO Family, informed about the works

 बड़वानी जिले के नगर पलसूद में इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली के संस्थान द्वारा सहायकों की मीटिंग रखी गई कार्यों की जानकारी दी गई


मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नगर परिषद पलसूद में इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली संस्थान के द्वारा सहायकों की एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित स्टेट  कोऑर्डिनेटर श्री कृष्णा सिरसाठ की अध्यक्षता में जिले के कोऑर्डिनेटर चंचलता पाटीदार ने बताया कि हर वार्ड में एक कमेटी मेंबर गठित करना है और उनके द्वारा जानकारी उपलब्ध कराना है और नशा मुक्ति अभियान के तहत हर गांव हर शहर को नशे से दूर करना है  और शगुन योजना की जानकारी दी गई और सभी लाभार्थियों को निशुल्क योजना का लाभ मिल सके

बड़वानी जिला कोऑर्डिनेटर चंचलता पाटीदार ने एनजीओ द्वारा चलाई जा रही शगुन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी

आपको बता दे एनजीओ फैमिली नामक यह एनजीओ राजस्थान के श्रीगंगानगर के कस्बा सादुलशहर से चलाया जा रहा है इनकी शगुन योजना देश भर में प्रशंसा हो रही है शगुन योजना में कोई भी अमीर गरीब अमीर मीडियम वर्ग  के लोग इसकी वेबसाइट (www. ngofamily.in)  पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

वह 12 घंटे बाद अपना परिचय पत्र भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं इस योजना की खास बात यह है कि इसमें परिवार के मुखिया के अलावा किसी को पता नहीं चलता कि लड़की की शादी  मैं किसी संस्था ने सहयोग किया है जबकि शादी में 15 दिन पहले ही गुप्त रूप से सहायता कर दी जाती है इस ट्रेनिंग कैंप में सहायकों को कैसे कार्य करना है उनकी ट्रेनिंग दी गई सहायकों ने खुद कभी ना नशा करने और समाज में नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली है 

आपको बता दे अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ संस्था (संस्थाओं का समूह) में समाज हित के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है जिन्हें चलाने के लिए विशाल टीम का भी गठन किया जा रहा हैं की इन योजनाओं की जानकारी हर घर में लोगों तक पहुंचाई जा सके इस मीटिंग में उपस्थित सुपरवाइजर अशोक बिरारे, जागृति पाटीदार , रंजना विश्वकर्मा, सीमा वघाडे , लक्ष्मी वाणी, पूजा कुमावत, संतोषी मंडलोई , वर्षा पटेल, बटुसिंह चौहान, साइना मंसूरी अर्चना यादव विवेक चौहान ,और  मनीष चौहान , आदि कार्यक्रम में बड़वानी जिले विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे मेल फीमेल सहायकों में भारी उत्साह देखा गया








केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments