सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला महोदय Under the drug de-addiction campaign being run in the entire state, Mr. Superintendent of Police Barwani Mr. Deepak Kumar Shukla sir

 स्थान सिलावद जिला बड़वानी 

सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला महोदय


घटना का संक्षिप्त विवरणः- सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला महोदय के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत दिनांक 15.10.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो अलग-अलग व्यक्ति अवैध रूप से शराब ले जा रहे है मुखबिर की सूचना विश्वास कर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री आर. डी. प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वानी श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में मुझ उनि. विजय रावत थाना प्रभारी सिलावद के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को अवैध शराब ले जाते पकड़ा जाकर आरोपियो के कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी गुलाबसिंग पिता गारदा बारेला 50 वर्ष नि. बोरपानी फल्या बरुखोदरा के विरुध्द थाना सिलावद पर अपराध क्र. 244/2022 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट तथा आरोपी डमा पिता दखनिया जाति बारेला 25 वर्ष नि. कढाईपानी फल्या अतरसंभा के विरुध्द थाना सिलावद पर अपराध क्र. 245/2022 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम अतरसंभा तथा ग्राम ठान में लोगो को किसी भी प्रकार के नशा ना करने के प्रति जागरुक किया तथा अपने आस पास भी किसी प्रकार का नशा ना करने देने हेतु समझाईश दी गई ।


उक्त कार्यवाही में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।

विशेष भूमिकाः- 1. उनि. विजय रावत थाना प्रभारी सिलावद 

2. सउनि सख़ाराम मंडलोई थाना सिलावद 

3.प्रआर. 106 उमाशंकर मुजाल्दे थाना सिलावद

4.काप्रआर. 166 राजमल गोखले थाना सिलावद

5.आर. 566 ज्ञानेश्वर तायड़े थाना सिलावद

6.आर. 567 आत्माराम थाना सिलावद

 


 **केबीएस टीवी न्यूज़ मध्य प्रदेश से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments