भारतीय किसान संघ ने कृषि उपज मंडी खेतिया पुनः प्रारंभ करने हेतु दिया ज्ञापन* Indian Farmers Association gave a memorandum for restarting the agricultural produce market.

 *भारतीय किसान संघ ने कृषि उपज मंडी खेतिया पुनः प्रारंभ करने हेतु दिया ज्ञापन* 


 खेतिया/ मध्यप्रदेश में मंडी शुल्क अधिक होने से शुल्क कम करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने दिनांक 11 अक्टूबर से  मंडी की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है  जिससे खेतिया सहित महाराष्ट्र व आस-पास के कृषकों को अपनी उपज बेचने में कठिनाई आ रही है इसलिए कृषकों द्वारा कृषि उपज मंडी खेतिया पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई द्वारा आज एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नाम अतिरिक्त तहसीलदार जी की अनुपस्थिति में स्थानीय तहसील कार्यालय में पटवारी को दिया गया

ज्ञापन का वाचन मीडिया प्रभारी प्रदीप हरसोला द्वारा किया गया एवं आभार तहसील मंत्री अविनाश मराठे द्वारा व्यक्त किया गया 

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रवि एम पटेल उपाध्यक्ष किशोर हरसोला मंत्री अविनाश मराठे कार्यकारिणी सदस्य यशवंत चौधरी आदि किसान उपस्थित थे

 केबीएस टीवी न्यूज़ से पानसेमल तहसील से राहुल उपासनी की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments