चुंबक की तरह धन खींचता है मेन गेट पर रखा ये चमत्कारिक पौधा, पैसों से भर देता है घर!
Like a magnet attracts money, this miracle plant placed on the main gate fills the house with money!
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजों को धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना गया है. इसमें कुछ पौधे भी शामिल हैं, जो चुंबक की तरह पैसे खींचते हैं. ऐसा ही एक चमत्कारिक पौधा है क्रसुला प्लांट. इसे जेड ट्री भी कहते हैं. यह पौधा बहुत छोटा होता है और इसकी पत्तियां हल्की सी मोटी व गोलाकार होती हैं. यह पौधा धनवान बनने के लिए बहुत शुभ माना गया है. इसे घर, दफ्तर, दुकान या कहीं भी वर्कप्लेस पर सही जगह पर रखना धन की आवक बढ़ाता है. लिहाजा जो भी लोग तेजी से आर्थिक तरक्की करना चाहते हैं, उन्हें अपने घर या वर्कप्लेस पर क्रसुला ट्री जरूर लगाना चाहिए.
क्रसुला प्लांट लगाने की सही जगह
पैसे आकर्षित करने की खासियत के कारण क्रसुला ट्री को इन्हीं खासियतों के कारण मनी प्लांट, गुडलक प्लांट और मोहिनी पौधा भी कहा जाता है. आइए जानते हैं क्रसुला प्लांट को किस जगह पर रखना इनकम बढ़ाता है.
घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर क्रसुला प्लांट रखना बहुत शुभ होता है. यदि ऐसा संभव न हो तो घर के मैन गेट पर भी रख सकते हैं. ऐसा करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
इसी तरह क्रसुला ट्री को वर्कप्लेस या कार्यस्थल पर रखना भी बहुत शुभ होता है. इसे वर्कप्लेस पर दक्षिण-पश्चिम में रखने से सकारात्मकता आती है. व्यक्ति बेहतर तरीके से काम कर पाता है और उसे जल्दी प्रमोशन मिलता है.
क्रसुला प्लांट को घर के अंदर भी रखा जा सकता है. लेकिन इसके लिए उसकी अच्छे से देखभाल करनी पड़ती है. क्रसुला प्लांट को बालकनी में भी रखा जा सकता है. इसके लिए ध्यान दें कि दिशा उत्तर या पूर्व ही हो. घर में क्रसुला प्लांट को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए.
आसान है क्रसुला ट्री की देखभाल
क्रसुला ट्री को बहुत छोटे से गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है. यह पौधा ज्यादा जगह नहीं घेरता है. इसे हैगिंग प्लांट की तरह भी लगा सकते हैं. इसे 2-3 दिन में पानी देना भी पर्याप्त होता है. साथ ही इसे बाहर लगाने पर खास देखभाल की जरूरत नहीं होती हे
0 Comments