*लोकेशन बड़वानी*
आदिवासी बालक जूनियर छात्रावास तलवाड़ा बुजुर्ग का किया निरीक्षण बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन
Tribal Boys Junior Hostel Talwara, inspected the elderly and had food while sitting with the children
बड़वानी 23 सितम्बर 20222/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शुक्रवार को ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के आदिवासी बालक जूनियर छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने छात्रावास में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तायुक्त हो तथा कार्य को शीघ्र गति से पूर्ण कराया जाये।
इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्रावास में बन रहे भोजन का निरीक्षण भी किचन में जाकर किया। वही कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
कन्या छात्रावास बोरलाय का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री वर्मा ने शुक्रवार को कन्या छात्रावास बोरलाय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से उनके विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। तथा बालिकाओं को बताया कि किसी भी विषय को रटे नही उसे सीखकर हल करने की कोशिश करे। क्योकि रटा हुआ तो जीवनभर याद नही रहता है परन्तु सीखा हुआ जीवन भर याद रहता है। अतः बालिकाएं अपनी क्षमताओं को पहचाने एवं पढ़ाई के दौरान रटने की बजाय सीखने पर अपना फोकस रखे।
0 Comments