जनसुनवाई में आये 102 आवेदन
बड़वानी 20 सितम्बर 2022/मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 102 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
बनवाया जाये जाति प्रमाण पत्र
जनसुनवाई में ग्राम हतोला निवासी श्री शांतिलाल नायक ने आवेदन देकर बताया कि वे बंजारा जाति के है तथा वर्ष 2018 में उनका स्वयं का जाति प्रमाण पत्र भी बना हुआ है। परन्तु जब उन्होने अपने बच्चो के जाति प्रमाण पत्र हेतु पंचनामा के लिये ग्राम के पटवारी के पास गये तो उनके द्वारा कहा गया कि बंजारा जाति को विमुक्त जाति से बाहर कर दिया गया है। परन्तु शासकीय पोर्टल पर बंजारा जाति विमुक्त जाति में दर्ज है। अतः उनके बच्चो का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने प्रकरण में कार्यवाही हेतु एसडीएम राजपुर को निर्देश किया ।
पुत्री का बनवाया जाये आधार कार्ड
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्रीमती नेहा चैबे ने अपनी पुत्री कुमारी अनुष्का चैबे ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री की एक आॅख से बचपन से ही दिखाई नहीं देता । जिसके कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। वे आधार कार्ड के लिये आधार केन्द्रो से कई बार आवेदन कर चुकी है, परन्तु आधार पुत्री का नहीं बन रहा है। जिसके कारण उनकी पुत्री की शाला में मेपिंग नहीं हो पा रही है। अतः पुत्री का आधार कार्ड बनवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री वर्मा ने ई-गर्वनेंस मैनेजर को निराकरण कर बच्ची का आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया ।
इंदिरा सागर नहर में अधिग्रहित भूमि का दिलवाया जाये मुआवजा
जनसुनवाई में ग्राम भीलखेड़ा निवासी श्री मंशाराम पिता जोगीलाल ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि इंदिरा सागर नहर से प्रभावित होकर कुल राशि 2 लाख 2 हजार 286 रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ है। उपरोक्त राशि का भुगतान सभी दस्तावेज पूर्ण करने के बाद भी विभाग द्वारा उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि का भुगतान नही किया गया है। जबकि अधिग्रहित भूमि पर विभाग द्वारा नहर का निर्माण कर दिया गया है। अतः उन्हे मुआवजा राशि दिलवाई जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन में इंदिरा सागर परियोजना के एलएओ को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम भवती के किसानों को कृषि उपज लाने के लिए नाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाये
जनसुनवाई में ग्राम भवती के किसानों ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि बैक वाटर के कारण नर्मदा किनारे एक टापू पर स्थित है। नर्मदा का पानी अधिक होने के कारण कृषि भूमि टापू के बीच में हो गई है। जिससे कि कृषि भूमि से फसल लाने हेतु रास्ते बंद हो चुके है। इसी कारण ग्राम भवती के किसानों को नाव सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिससे वे अपनी कृषि भूमि को घर ला सके।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के एलएओ को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
दिलवाई जाये आर्थिक सहायता
जनसुनवाई में ग्राम पाडछा निवासी श्री श्रीराम अलावे ने आवेदन देकर बताया कि उनके 17 वर्षीय पुत्र की मृत्ज्यु 23 जुलाई 2022 को कुएं में गिरने से हो गई थी। पुत्र की मृत्यु के पश्चात्उनके द्वारा थाने पर एवं ग्राम के पटवारी को सूचना दी गई। परन्तु उन्हे अभी तक शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को तहसीलदार बड़वानी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
राशन कार्ड करवाया जाये पुनः चालू
जनसुनवाई में ग्राम सजवानीखम निवासी श्री जुवारसिंह पतिा धवल्या ने आवेदन देकर बताया कि वे 8 वर्षाे से जेल में बंद थे। वर्ष 2019 में जेल से छूट कर आ गये। उनका अंत्योदय योजना के अंतर्गत बना हुआ राशन कार्ड बंद हो गया है। साथ ही उन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी नही मिल रहा है और ना ही 70 वर्ष की आयु होने पर उन्हे वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है। अतः उनका राशन कार्ड चालू करवाया जाये, जिससे उन्हे अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सके।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन में जिला आपूर्ति अधिकारी को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
0 Comments