सी.बी.एस.ई. 10वी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रहा पटेल पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन। CBSE. Patel Public School's outstanding performance was 100 percent in 10th board examination

 सी.बी.एस.ई. 10वी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रहा पटेल पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन। 


अलीराजपुर (न्यूज़ प्रतिनिधि) विशाल भावसार 

अलीराजपुर का पटेल पब्लिक वर्षो से अपने उत्कृष्ट शिक्षा व संसाधनों के लिए अपनी अलग छवि रखता हैं,इस वर्ष घोषित हुए सीबीएसई के परीक्षा परिणामो में बाजी 10वी में केशव मेहता 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे 12वी कॉमर्स में चांदनी माहेश्वरी (88%) अंक प्राप्त कर प्रथम रही।दसवी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा केशव मेहता ने हिन्दी विषय में उच्चतम 98 अंक प्राप्त किए वही सकीना उमरालीवाला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर दुसरा स्थान प्राप्त किया।तृतीय स्थान पर छवि जैन ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए चौथे स्थान पर सिया राठौर ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पांचवे स्थान पर जहाबिया मर्चेन्ट ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।12th कामर्स में चांदनी माहेश्वरी ने हिन्दी विषय में 95 उच्चतम प्राप्त किए।स्वधा सोमानी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया नकुल राठौड 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान रहे.चौथे स्थान पर खुशी मेलाना 80 प्रतिशत एवं सकीना कटलरी वाला 80 प्रतिशत रही पांचवे स्थान पर अरवा कटलरी वाला ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय की इस अभुतपूर्व एवं गोरवान्वित करने वाली उपलब्धि पर विधालय के चेयर मेन श्री महेश पटेल एवं अध्यक्षा श्रीमती सेना पटेल,ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे 12वी कॉमर्स में चांदनी माहेश्वरी (88%) अंक प्राप्त कर प्रथम रही ।दसवी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा केशव मेहता ने हिन्दी विषय में उच्चतम 98 अंक प्राप्त किए वही सकीना उमरालीवाला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर दुसरा स्थान प्राप्त किया।तृतीय स्थान पर छवि जैन ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए चौथे स्थान पर सिया राठौर ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पांचवे स्थान पर जहाबिया मर्चेन्ट ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।12th कामर्स में चांदनी माहेश्वरी ने हिन्दी विषय में 95 उच्चतम प्राप्त किए। स्वधा सोमानी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया नकुल राठौड 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान रहे. चौथे स्थान पर खुशी मेलाना 80 प्रतिशत एवं सकीना कटलरी वाला 80 प्रतिशत रही पांचवे स्थान पर अरवा कटलरी वाला ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विघालय की इस अभुतपूर्व एवं गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि पर विधालय के चेयर मेन श्री महेश पटेल एवं अध्यक्षा श्रीमती सेना पटेल,ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।



Post a Comment

0 Comments