जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 45 मामलों में सुनवाई की गई।
मंदसौर 13 मई 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 45 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक रतन बाई निवासी मंदसौर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके पति का स्वर्गवास हो जाने से भूखंड पर उनके नाम का नामांतरण नहीं हो रहा। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मंदसौर नगर को निर्देश दिए की जल्द नामांतरण करें। आवेदक अख्तररबी निवासी नई आबादी अचेरी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके खेत पर जाने के रास्ते को खाई खोदकर रास्ता बंद कर दिया। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण को निर्देश दिए की उक्त खाई को बंद कर रास्ता दिलवाएं।
आवेदक मांगीलाल निवासी बिलांत्री द्वारा राजस्व अभिलेख में खसरा एवं बी 1 में नाम दर्ज करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण को निर्देश दिए की बी 1 एवं खसरा में नाम दर्ज करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि, खेत का रास्ता खुलवाने, मकान का रिकार्ड मौके अनुसार दर्ज नहीं होने, सीमांकन, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, विद्युत पोल हटाने आदि के संबंध में आवेदन आये।
0 Comments