पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना खेतिया पुलिस द्वारा सट्टे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई। Under the direction of Superintendent of Police Barwani Puneet Gehlod, effective action against betting by police station Khetia.

 पुलिस अधीक्षक बड़वानी  पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना खेतिया पुलिस द्वारा सट्टे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई। 


 खेतिया थाना पुलिस ने खेतिया सेंधवा मार्ग पर अवैध रुप से सट्टे चलाने वालो पर दबिश देकर  व्यक्तिय को पकड़ा जिनके कब्जे से नगदी रुपये व सत्ता लिखने की सामग्री जप्त की ।खेतिया शहर में अवैध रूप से सट्टे चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसके चलते खेतिया पुलिस ने यह कार्यवाही की।






पुलिस थाना खेतिया की थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मण्डलोई ने बताया कि खेतिया पुलिस ने आज अवैध सट्टे के विरुद्ध कार्यवाही की,  थाना प्रभारी सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आज  मुखबीर सूचना पर आरोपी महेन्द्र पिता चुडाममन मोरे जाति भोई उम्र 30 वर्ष निवासी मनिहार गली खेतिया को  लोगो से रुपये पैसो का हार जित का दाव लगाकर सट्टा अंक लिखते पकडा जिसके कब्जे से सट्टा अंक की लिखी पर्ची जिस पर टाईम बाजार लिखा होकर सट्टा अंक लेख है , एक लिट पेन ,एक कार्बन तथा 2910 रुपये नगदी जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


खेतिया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता मण्डलोई,उप निरीक्षक कमल चौहान, प्रधान आरक्षक प्रीति यादव, आरक्षक रेलम जमरा आरक्षक लीलाशंकर पाटीदार,सैनिक उज्जवल गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा हैl 

थाना प्रभारी नगर निरीक्षक सुनिता मण्डलोई ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ  पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

खेतिया से सह संपादक शंकर सिरसाठ की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments