प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी बोले माननीय मुख्यमंत्री जी को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में दीपदान करने की अनुमति देनी चाहिए State Minister Shivam Dwivedi said that the Honorable Chief Minister should give permission to donate lamps in Shri Krishna's birthplace Mathura.

 प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी बोले माननीय मुख्यमंत्री जी को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में दीपदान करने की अनुमति देनी चाहिए


हरदोई: श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी बोले माननीय मुख्यमंत्री जी को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में 6 दिसंबर को दीपदान करने की अनुमति देनी चाहिए। श्री द्विवेदी ने कहा माननीय योगी जी हिंदुत्व की पार्टी में हमारे प्रत्येक हिंदू कान्हा के दरबार में पूजा अर्चना नहीं कर सकते हैं। तो किस सरकार में पूजा अर्चना कर सकते हैं।



हमारी मुख्यमंत्री महोदय जी से अपील है। हिंदुत्व की भावनाओं को सम्मान देते हुए एवं अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी के भावनाओं का सम्मान करते हुए जिसके क्रम में अध्यक्ष जी ने खून से पत्र लिखा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मूल गर्भ ग्रह पर समस्त हिंदू संगठनों को सम्मान पूर्वक दीपदान दान करने की अनुमति अवश्य देनी चाहिए। 


हमारा भारत देश ऋषियों मुनियों का देश है। हमारे भारत देश में सभी धर्मो का सम्मान है। हमारे सनातन में पूरे विश्व के कल्याण हेतु समस्त देश के हिंदू संगठनों की भावनाओं का आदर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी दीपदान करने की अनुमित प्रदान करें।

ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई

Post a Comment

0 Comments