हिंदूवादी नेता शिवम द्विवेदी ने हिंदू संगठनों से की अपील 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में सभी लोग पहुंचकर करें दीपदान Hindu leader Shivam Dwivedi appealed to Hindu organizations to reach Shri Krishna's birthplace Mathura on 6th December and donate lamps.

 हिंदूवादी नेता शिवम द्विवेदी ने हिंदू संगठनों से की अपील 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में सभी लोग पहुंचकर करें दीपदान 


हरदोई: श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने सभी हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में सभी लोग पहुंचकर दीपदान करें। प्रत्येक हिंदू श्री कृष्ण जन्मभूमि मूल गर्भ ग्रह पर दीपदान करेंगे। 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर दीपदान किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने कहा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। भारत प्राचीन काल से ही वैदिक सनातनी परंपराओं को मानने वालों का देश है। विश्व में हर धर्म पंथ के अपने अलग देश है। इसलिए भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई

Post a Comment

0 Comments