नियमित रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा कम। राजा चौधरी La donación de sangre regular reduce el riesgo de sufrir un ataque cardíaco. Raja Chaudhary

 नियमित रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा कम। राजा चौधरी 



पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है

हर एक इन्सान की अपनी एक पहचान होती है

यूं हीं व्यर्थ न जाने दे अपने इस जिन्दगी को 

आपके रक्त मे भी बसी किसी की जान होती है। 

रक्तदान करने से क्या लाभ होता है?

 नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से बॉडी में स्टोर किए गए आयरन की मात्रा में कमी आती है, आपका रक्त गाड़ा नही होगा जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का जोखिम कम होता है. ब्लड डोनेशन से बॉडी में नई कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है. रक्तदान करने के 48 घंटे के अंदर ही  बॉडी बोनमैरो के साथ मिलकर नया ब्लड बना लेती है। आपके शरीर में नया रक्त बनेगा जिससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।

आज दिनांक 6/11/2023 सोमवार को अर्जेन्ट A+ की जरुरत होने पर मेरे भांजे किसान भानुदास चौधरी समाज सेवी सभी के सुख दुख मे काम आने वाले तैलिक युवक शहर आघाडी अध्यक्ष शहादा ने सही समय पर अपना रक्तदान कर किसी के घर की दिवाली की खुशियां लौटाई बाबा महाकाल से ये ही प्रार्थना है की आप पर सदा उनकी कृपा बानी रहे

केबीएस टीवी न्यूज चैनल खेतिया से राहुल उपासनी की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments