अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण करेंगे व्यय प्रेक्षक। Expenditure observers will inspect the expenditure register of the candidates.

 अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण करेंगे व्यय प्रेक्षक  

बड़वानी 4 नवंबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़वानी एवं पानसेमल के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री पंकज वर्मा के द्वारा विधानसभा बड़वानी एवं पानसेमल के समस्त उम्मीदवारों के व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किया जायेगा। इस हेतु उन्होने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निरीक्षण की तिथियां निर्धारित की है। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा बड़वानी के अभ्यर्थी श्री प्रेमसिंह पटेल, श्री दीपक देवीसिंह सेंगर एवं श्री पाण्डू सोलंकी के व्यय लेखा रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे, द्वितीय निरीक्षण 11 नवंबर को दोपहर 3 बजे तथा तृतीय निरीक्षण 16 नवंबर को प्रातः 11 बजे तथा अभ्यर्थी श्री राजन मण्डलोई, श्री करण बर्मन मिस्त्री, श्री संदीप नरगांवे के अभ्यर्थी का प्रथम निरीक्षण 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे, 11 नवंबर को प्रातः 11 बजे तथा 16 नवंबर को दोपहर 3 बजे प्रेक्षक द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभा पानसेमल के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण 6 नवंबर को, द्वितीय निरीक्षण 10 नवंबर को तथा तृतीय निरीक्षण 15 नवंबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रस्तुत करे। 



उक्त निरीक्षण में अभ्यर्थी अपना व्यय लेखा रजिस्टर अद्यतन कर स्वयं या व्यय एजेंट के माध्यम से निरीक्षण हेतु प्रस्तुत कर सकते है। उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों का व्यय लेखा रजिस्टर को निरीक्षण हेतु प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments