थाना राजपुर से 30 टन गैंहु व ट्रक का गबन कर लेकर जाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, ट्रक जप्त।
अपराध क्र. 417/23 धाराः- 409 भादवि
*नाम आरोपीः-*
1. सद्दाम पिता रादीक खान जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी खड़कवानी खरगोन
2. शाहरुख पिता रशीद खान जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी खड़कवानी खरगोन
*जप्ती मालः-* ट्रक वाहन क्र. एम.पी. 09 एच.एच. 7345
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 28.10.23 को फरियादी विपिन पिता राजेन्द्र सुगंधी नि. राजपुर ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/10/2023 को मेरे फर्म से मेरे द्वारा 305.90 क्विंटल गैंहु मय दस्तावेजों के साथ ट्रक वाहन क्र. एम.पी. 09 एच.एच. 7345 से उक्त सौदा ड्रायवर व दलाल सद्दाम पिता रासीद खान निवासी खड़कवानी, जिला खरगोन के माध्यम से तय कर ट्रक शर्मा ट्रांस्पोर्ट कम्पनी सेंधवा के माध्यम से बुलाकर राजपुर मेरे गोडाऊन से सद्दाम खान को दिनांक 26/10/2023 को मेरे फर्म से उक्त ट्रक में 305.90 क्विंटल गैंहु गणपति रोलर फ्लोर मील कोल्हापुर-महाराष्ट्र ले जाने हेतु रात करीब 08.00 बजे रवाना किया था। सद्दाम को रात में फोन करने पर बंद बता रहा था। फोन नही लगने पर शर्मा ट्रांस्पोर्ट कंपनी तथा वाहन मालिक रितेश साहु निवासी बालसमुद को फोन किया तो उनके द्वारा भी बताया गया कि उन्होने भी सद्दाम से सम्पर्क करने कि कोशिश कि लेकिन उसका फोन बंद बता रहा है तथा ट्रक व उसमें भरा गैंहु भी क्रेता पार्टी गणपति रोलर फ्लोर मील कोल्हापुर महाराष्ट्र से सम्पर्क करते वहां भी नही पहुंचा है ड्रायवर व दलाल सद्दाम द्वारा मेरे 305.90 क्विंटल गैंहु किमती करीब 9,63,585 रुपये का तथा ट्रक वाहन क्र. एम.पी. 09 एच.एच. 7345 किमती 20 लाख रुपये का अपने साथ ले जाकर गबन किया गया। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 417/23 धारा 409 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले कि गंभीरता को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने राजपुर थाना प्रभारी को माल-मुल्जीम की जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गये, जो थाना प्रभारी टी.आई. दिलीप कुमार पुरी ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी श्री रोहित अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से माल मुल्जीम की पतारासी करते मुखबिर कि सुचना पर टीम द्वारा आरोपी सद्दाम खान व शाहरुख खान को गिरफ्तार किया तथा ट्रक एम.पी. 09 एच.एच. 7345 को जप्त किया गया। आरोपियों से जुर्म बाबद पुछताछ करते राजपुर से ट्रक में गैंहु लेकर खलघाट से अपने भाई शाहरुख को साथ जावरा जिला रतलाम अनाज मंण्डी पहुंचकर जावरा मंण्डी में गेहूं के चार,पांच अलग अलग ढेर लगाकर अलग – अलग व्यापारियों को बैचना बताये। आरोपियों को न्यायालय राजपुर पेश कर आरोपियो से माल बरामदगी हेतु पुलिस रिमांण्ड लिया गया। आरोपियो से पुछताछ कर मंडी में बेचे गए गेहूं से मिले रुपयों के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम विवेचना कर जप्त की जावेगी।
*विशेष भूमिकाः-*
निरी. दिलीप कुमार पुरी, उनि धीरेश धारवाल, प्रआर. 351 बंशीलाल रावत, प्रआर596 उवेश मंसूरी, प्रआर. 180 योगेश पाटील, आर. 29 दीपक डोडियार, आर. 625 पंकज निर्मल, आर. मड़िया डावर, आर. अर्जुन का सराहनीय योगदान रहा हैl
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments