अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध थाना वरला पुलिस की बड़ी कार्रवाई। Major action by Varla police station against illegal drug ganja.

 अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध थाना वरला पुलिस की बड़ी कार्रवाई।  


 वरला अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वाला आरोपी थाना वरला पुलिस की गिरफ्त में  दो अलग-अलग स्थानों से सुखा गांजा 8 किलो 350 ग्राम व खेत से हरे गांजे के 20 पौधे 07 किलोग्राम  कीमती 1,95,250 के किये जप्त आरोपी को किया गिरफ्तार* *आरोपी ने मिर्ची के खेत में लगाए थे गांजे के पौधे*

 *अपराध कमांक* - 352 / 23 दिनांक 11.10.2023 धारा :- 8/20 एनडीपीएस एक्ट

*आरोपी:-* भाया पिता कटला

 डूडवे जाति बारेला उम्र 40 वर्ष निवासी केरमला छत्रीपडावा

*जप्त मश्रुका:-* 

सुखा गांजा 05 किलो 350 ग्राम किमती 80,250 रुपये

*अपराध कमांक* - 353 / 23 दिनांक 11.10.2023

धारा :- 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट

*आरोपी :-* रामलाल पिता सुन्दरिया बारेला निवासी ग्राम केरमला छत्रीपडावा

 *जप्त मश्रुका :*- 

1- सुखा गांजा 03 किलो किमती 45000 रुपये, 2- हरे गांजे के पौधे 20 नग वजनी 07 किलो ग्राम किमती 70000 कुल किमती 1,15,000 रुपये

*संक्षिप्त विवरण:-* 

मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के मध्देनजर आदर्श आचार संहिता के चलते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा  अवैध गतिविधियो जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गौवंश, अवैध हथियार, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 11.10.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भाया पिता कटला डूडवे निवासी केरमला छत्रीपडावा ने अपने घर पर सुखा गांजा छिपाकर रखा है एंव एक अन्य स्थान पर रामलाल ने अपने कब्जे वाले खेत में मिर्ची व कपास की फसल में गांजे के पौधे अलग-अलग जगह पर लगा रखे है तथा बेचने के लिये सुखा गांजा उसके खेत में बनी टापरी के साईड में सुखाने के लिये रखा है । उक्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल कुमार पाटीदार व श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग सेधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक श्री दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में थाना वरला पर अलग-अलग दो टीम बनाकर दबिश दी एक टीम ने छत्रीपडावा केरमला में आरोपी भाया पिता कटला डूडवे जाति बारेला उम्र 40 वर्ष के घर दबिश देकर घर से पतरे की कोठी में से एक सफेद थैली में नमयुक्त सुखा गांजा 05 किलो 350 ग्राम किमती 80,250 रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरी टीम ने छत्रीपडावा केरमला में आरोपी रामलाल पिता सुन्दरिया बारेला निवासी ग्राम केरमला के कब्जे वाले खेत से मिर्ची व कपास की फसल के बीच में हरे गांजे के पौधे 20 नग वजनी 07 किलो किमती 70000 रुपये के जप्त किये एवं आरोपी के खेत में बनी टपरी के पास से सुखा गांजा 03 किलो किंमती 45000 रुपये का जप्त किया गया।

*विशेष भूमिका* -  थाना प्रभारी वरला श्री दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रमेश सिंह चौहान, सउनि मेहताबसिह चौहान, सउनि नन्दकिशोर चौहान, प्रआर 298  प्यार सिह चौहान, प्रआर 703 गजेन्द्र यादव, प्रआर 242 राकेश बघेल, आर 633 राहुल पतिदार, आर 604 नवीन , आर 607 अरविंद पाटीदार, आर 191 बलिराम अचले, आर. 655 आत्माराम निगोले की भूमिका सराहनीय रही है l

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments