पुलिस ने अंतर जिला पोस्ट मदरानिया से वाहन चेकिंग दौरान जप्त किये ₹4,50,000/- Police seized ₹ 4,50,000/- during vehicle checking from Inter District Post Madraniya.

 पुलिस ने अंतर जिला पोस्ट मदरानिया से वाहन चेकिंग दौरान जप्त किये ₹4,50,000/- 

 



ठीकरी आगामी विधानसभा चुनाव  2023 एवं आदर्श आचार संहिता के चलते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार पाटीदार, एवं डी.एस.पी. महोदय महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अनुभाग ठीकरी-अंजड के मार्गदर्शन में ठीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम मदरानिया मे अंतर जिला चेक पोस्ट लगाकर सघन वाहन चेकिंग कर आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान रूपेश पिता अशोक मोयदे उम्र 32 साल निवासी पिपरी थाना ऊन जिला खरगोन अपनी कार क्रमांक MP09CX8864 लेकर आए, उक्त कार की सघन चेकिंग में रूपेश पिता अशोक मोयदे के पास  ₹4,50,000  मिले, कार मालिक रुपेश मोयदे के पास उक्त रुपयो के वैध दस्तावेज ना होने से रुपये जप्त किये गये।



*विशेष भूमिका*

1. कार्य. थाना प्रभारी ठीकरी निरीक्षक विक्रम बामनिया,

2. कार्य. उप निरीक्षक गणपति चौहान,

3. प्रआर. संजय चौहान,

4. प्र. आर. चालक अनार सिंह सिसोदिया,

5. सैनिक प्रदीप की सहनीय भूमिका रही है


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments