अपनी संस्कृति को बचाना हम सबका दायित्वनूतन पब्लिक स्कूल में हुई संजा सजाओ और गायन प्रतियोगिता। It is the responsibility of all of us to save our culture. Decoration and singing competition was held in Nutan Public School.

 अपनी संस्कृति को बचाना हम सबका दायित्वनूतन पब्लिक स्कूल में हुई संजा सजाओ और गायन प्रतियोगिता। 



राजपुर श्राद्ध पक्ष में मनाए जाने वाला संजा पर्व पर नगर की नूतन पब्लिक स्कूल में संजा माता सजाओ और संजा गीत गायन प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की गई। इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत लोनारे,राहुल गुप्ता एवं श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता उपस्थित थे।इस दौरान अतिथि बलवंत लोनारे ने कहा अपनी संस्कृति को बचाना हम सब का दायित्व है।हम देख रहे हैं कि लोक संस्कृति पर्व संजा तेजी से विलुप्त होता जा रहा है ऐसे में हम जैसे सामाजिक लोगों का दायित्व ओर बढ़ जाता हैं कि आने वाली पीढ़ी के लिए अपनी संस्कृति बचाकर छोड़ जाए।संजा पर्व के गीत और आकृतियां यदाकदा ही देखने को मिलती हैं।ऐसे समय में संस्कृति बचाने के आयोजन सरहानीय हैं।



 वही सामजिक कार्यकर्ता राहुल गुप्ता ने बताया कि संजा माता को गाय के गोबर से बनाया जाता है जिसमें विटामिन बी-12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह रेडियोधर्मिता को भी सोख लेता है। आम मान्यता है कि गाय के गोबर से धुआं करने पर कीटाणु, मच्छर आदि भाग जाते हैं तथा दुर्गंध का नाश हो जाता है। वही इसे पानी में मिलने से ओर फसलों में वह पानी डालने से फसलों को भी लाभ होता है। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निकिता कुशवाह ने किया।अतिथियों का परिचय संस्था प्राचार्य राजेश गुप्ता ने किया।आभार संस्था प्रभारी श्रीमती चंचल बैरागी ने किया।इस अवसर पर बच्चो ने संजा माता के गीत गाकर सबको मोहित किया।अतिथियों ने संस्था द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय परिवार को बधाई दी एवं प्राचीन पर्व को मनाएँ जाने पर धन्यवाद दिया।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments