दिनांक 13.10.23 को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में अंतर्राजीय बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक MH 02 CH 0303 कार में 500 रुपए की 12 गड्डी कुल 6 लाख रुपए थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा किया गया जप्त On 13.10.23, during vehicle checking on the inter-state border in connection with the upcoming assembly elections 2023, 12 bundles of Rs 500 each, totaling Rs 6 lakh, were seized in a MH 02 CH 0303 car by Police Station Sendhwa Rural.

दिनांक 13.10.23 को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में अंतर्राजीय बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक MH 02 CH 0303 कार में 500 रुपए की 12 गड्डी कुल 6 लाख रुपए थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा किया गया जप्त

 


सेंधवा  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में अंतर्राजीय बॉर्डर की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे जिसमें बिजासन घाट चौकी के सामने थाना प्रभारी द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक MH 02 CH 0303 जो महाराष्ट्र तरफ से इंदौर जा रही थी जिसे चेक किया जिसके चालक द्वारा ओरंगाबाद से मेड़ता सिटी जाना बताया चालक का नाम पता पूछते अपना नाम करणसिंह पिता बाबूसिंह राठौर उम्र 23 साल एवं पास में आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बीरबल पिता रायसिंह पंवार जाति रावठा राजपूत उम्र 41 साल दोनों निवासी शिवशंकर कॉलोनी ई 45 ओरंगाबाद थाना जवाहरगंज ओरंगाबाद महाराष्ट्र के होना पाए गए l चेकिंग के दौरान चालक की साइड में बैठे बीरबल के पास से 500 रुपए की 12 गड्डी कुल 6 लाख रुपए पाए गए, मौके पर उपस्थित पंचान जगन पिता रेमसिंह जमरे निवासी पटेल कॉलोनी सेंधवा एवं पवन पिता मनोहरलाल शर्मा 37 साल निवासी पुराना आरटीओ सेंधवा के समक्ष जप्त किए गए l 


*विशेष भूमिका*


थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरी गिरवर सिंह जिलोदिया SI PC इंगले.ASI चंद्रशेखर पाटीदार,HC 62 रामकिशोर प्रजापति,C 464 राजेंद्र राठौर, आरक्षक 638 सुरेंद्र राठौर, 641बल बहादुर का सराहनीय योगदान रहा।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments