कलेक्टर-एस पी ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण Collector-SP inspected interstate checkpost and polling stations

 कलेक्टर-एस पी ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण



        बड़वानी  आगामी विधानसभा चुनाव2023 एवं आदर्श आचार संहिता के चलते कलेक्टर, डा. राहुल फटिंग व पुलिस अधीक्षक, पुनीत गेहलोद,  एसडीएम सेंधवा, एसडीओपी सेंधवा, नायब तहसीलदार वरला, थाना प्रभारी वरला द्वारा आज दिनांक 14.10.2023 को थाना वरला अंतर्गत मालवन पलासनेर रोड़ चेकपोस्ट, वरला सांगवी रोड़ चेकपोस्ट, वरला चौपड़ा रोड़ चेकपोस्ट, उमर्टी चौपड़ा रोड़ चेकपोस्ट, गैरुघाटी वैजापुर रोड़ चेकपोस्ट को चेक किया गया। चेकपोस्ट पर लगे बल को सख्ती से प्रत्येक वाहन को चेक करने एवं नियम से अधिक केश (रुपये) मिलने या आभुषण मिलने या अन्य कोई ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री जो चुनाव को प्रभावित करती हो आदि मिलने पर जप्ती की कार्यवाही करने के संबंध में बताया गया



 तथा प्रभावी चेकिंग करने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के  रजिस्टर चेक किये गये। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा वरला एवं ग्राम उमर्टी में  भ्रमण किया गया तथा ग्राम उमर्टी के निवासियों से चर्चा कर समस्याओं पूछी  गई l मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया l आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में संबंधित अधिकारियो को बुथ पर चुनाव संबंधी बुनियादी सुविधा का इंतजाम करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments