हिंदू रक्षा दल के मीडिया प्रभारी समाजसेवी जनप्रिय शिवम द्विवेदी ने सम्मानित जनता से भाजपा को जिताने की अपील की Social worker Janapriya Shivam Dwivedi, media in-charge of Hindu Raksha Dal appealed to respected public to make BJP win

 हिंदू रक्षा दल के मीडिया प्रभारी समाजसेवी जनप्रिय शिवम द्विवेदी ने सम्मानित जनता से भाजपा को जिताने की अपील की


लखनऊ: हिंदू रक्षा दल के मीडिया प्रभारी समाजसेवी जनप्रिय शिवम द्विवेदी ने सम्मानित जनता से भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा देश और समाज के हितों को देखते हुए माननीय श्री प्रधानमंत्री जी एवं माननीय श्री उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, भारतीय जनता पार्टी जनता के हितों में कार्य कर रही है। सबके हितों को देखते हुए भारत देश को विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु वर्तमान समय की मांग है। लोकसभा विधानसभा से लेकर के नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों, में भी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से जीत हो। अपने देश और समाज के हितों को देखते हुए भारत देश को विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक कीमती वोट देकर कमल खिलाकर हर जगह भारी मतों से विजय बनाएं। जय भाजपा। विजय भाजपा।

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ



Post a Comment

0 Comments