जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने अडिंग के ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल रोका कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य District Panchayat Raj Officer Kiran Chaudhary immediately stopped the construction work of the complex on the complaint of the villagers of Ading

 जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने अडिंग के ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल रोका कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य


निर्माण तोड़कर पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दिए निर्देश


मथुरा: ग्राम पंचायत अडिंग,विकास खंड गोवर्धन में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को दी गई। शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा एडीओ पंचायत गजेंद्र तोमर और अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय कुमार की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। देर रात तक समिति द्वारा प्रेषित संयुक्त रिपोर्ट में जांच अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य में नीव भरते समय गिट्टी आदि से ग्राउटिंग नही किया गया है, और बिना तराई के  ईट , सीधी चिनाई में लगाई जा रही है। तथा नीव में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही तत्काल आदेश द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कार्य को रोक दिया है, तथा ठेकेदार को निर्माण कार्य को तोड़कर पुनः अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी  की उपस्थिति में निर्माण कार्य को कराए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया है कि यदि निर्माण कार्य में पुनः मानक का उल्लंघन पाया जाएगा, संबंधित ठेकेदार और उसकी फर्म पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कार्य रुकता देख ठेकेदार ने निर्माण कार्य को ही चुनौती दे दी और मनमाने निर्माण कार्य को जारी रखने के लिए प्रधान एवं सचिव और अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने हेतु प्रधान सचिव और अधिकारियो  के विरुद्धसुनियोजित  धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू  दिया। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कहा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, प्राक्कलन में निर्धारित मानक के अनुरूप ही निर्माण कार्य होंगे। इससे हीला हावली पाए जाने पर सभी जिम्मेदार के साथ-साथ ठेकेदार और उसकी फर्म पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा



Post a Comment

0 Comments