ग्राम पंचायत सुरीर विजऊ में सांसद हेमामालिनी,विधायक राजेश चौधरी ने आधुनिक सचिवालय का लोकार्पण और अंत्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास MP Hemamalini, MLA Rajesh Chaudhary inaugurated the modern secretariat and laid the foundation stone of the funeral site in Gram Panchayat Surir Vijau

 ग्राम पंचायत सुरीर विजऊ में सांसद हेमामालिनी,विधायक राजेश चौधरी ने आधुनिक सचिवालय का लोकार्पण और अंत्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास


मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर छत्तीसी में कट और औहावा-स्यारहा के मध्य

यमुना नदी पर पक्का पुल बनवाने मांट क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए अथक प्रयास करने का भरोसा दिया। पैंठबाजार सुरीर बिजाऊ में आयोजित समारोह में सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कराए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। राजेश चौधरी ने कहा कि इतना विकास पहले किसी सरकार में नहीं हुआ है। जेवर पर बन रहे एयरपोर्ट का लाभ मांट क्षेत्र को मिलेगा। हेमामालिनी ने कहा कि नजदीक होने पर यहां औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। उन्होंने युवाओं से डाक्टर, इंजीनियर, व्यापारी बनने के साथ अच्छी सरकार बनाने के लिए राजनीति में भी भाग लेने की बात कही। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि छह माह बाद किसी भी गांव में सड़क टूटी नहीं मिलेगी। यमुना एक्सप्रेस वे का छत्तीसी के लोगों को फायदा नहीं मिला है। इसलिए सुरीर,टैंटीगांव के मध्य छत्तीसी में एक्सप्रेस वे पर कट के लिए वह मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं। औहावा-स्यारहा के मध्य यमुना नदी पर पक्का पुल बनवाने का भी भरोसा दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कहा कि इस पंचायत के पैंठ बाजार को आदर्श बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रधान मोना देवी, प्रधान प्रतिनिधि शेरा ठाकुर ने मुख्य अतिथियों का चांदी का मुकुट व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अध्यक्षता बलराम शर्मा, संचालन सीपी सिंह व हरभान सिंह ने किया। ब्लाक प्रमुख सुमन चौधरी, भाजपा जिला मंत्री प्रवीण पाल सिंह, एसडीएम इंद्र नंदन सिंह, खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, एडीओ पंचायत शंकरपाल

सिंह, सीओ रविकांत पाराशर, ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार यादव, जसवंत सिंह, गिरिराज सिंह, जितेंद्र वाष्र्णेय, बिन्ना बघेल, संदीप राघव मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा




Post a Comment

0 Comments