ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र ज्योति अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन, चयनित 40 मरीजों को पहुंचाया गया इंदौर
ठीकरी-चोइथराम नेत्रालय इंदौर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी के सहयोग से नेत्र ज्योति आभियान शिविर का आयोजन BMO डॉक्टर प्रतीक मालवीया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें संतोष कुमार पिपलिया द्वारा कुल 80 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया व 40 चयनित मरिजों को ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय धार रोड इंदौर नि:शुल्क बस के माध्यम से भेजा गया, उपरोक्त शिविर में वाहन सेवा भोजन, नाश्ता , दवाइया, एवं चश्मे की निशुल्क व्यवस्था की गई जिसमें डॉक्टर आर एस मुजाल्दा, डॉक्टर प्रियांशु सोनी व अन्य डाक्टरों व मेडिकल स्टॉफ का सहयोग रहा।
केबीएस टीवी न्यूज चैनल अंजड से चंचलता पाटीदार की रिपोर्ट
0 Comments