दात दर्द की दवा लेने गई महिला को मेडिकल स्टोर से मौत की गोली दे दी खाने के बाद हुई मौत
केबीएस न्यूज चैनल झाबुआ मंजू चौहान की खास रिपोर्ट
झाबुआ नगर में इंडिया मेडिकल स्टोर पर एक महिला दात दर्द की गोली लेने पहुंची मेडिकल वाले ने दात दर्द की गोली की जगह उसे मौत की गोली दे दी गई महिला गोली लेकर घर पहुंची और मेडिकल से लाई गोली को खाया थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई परिवार के लोग इस घटना से आक्रोश होकर कोतवाली पहुंचे और मांग की कि मेडिकल स्टोर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय इस घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी भास्करे ने बताया की मृतक रेखा पति पिंजू निवासी झाबुआ के पास धरमपुरी की रहने वाली हे मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी इस घटना को लेकर आदिवासी संगठनों ने उचित कार्यवाही करने की मांग की वही ड्रग इंस्पेक्टर इंडिया मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया यह हाल पूरे जिले भर के हे जो बिना डिग्री के कार्य कर रहे वही पुलिस ने मेडिकल संचालक मनोज बाबेल को गिरफ्तार कर लिया
0 Comments