दात दर्द की दवा लेने गई महिला को मेडिकल स्टोर से मौत की गोली दे दी खाने के बाद हुई मौत। Woman who went to take pain pain medicine, died from medical store after eating after eating

 दात दर्द की दवा लेने गई महिला को मेडिकल स्टोर से मौत की गोली दे दी खाने के बाद हुई मौत

केबीएस न्यूज चैनल झाबुआ मंजू चौहान की खास रिपोर्ट


 

झाबुआ नगर में इंडिया मेडिकल स्टोर पर एक महिला दात दर्द की गोली लेने पहुंची मेडिकल वाले ने दात दर्द की गोली की जगह उसे मौत की गोली दे दी गई महिला गोली लेकर घर पहुंची और मेडिकल से लाई गोली को खाया थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई परिवार के लोग इस घटना से आक्रोश होकर कोतवाली पहुंचे और मांग की कि मेडिकल स्टोर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय इस घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी भास्करे ने बताया की मृतक रेखा पति पिंजू निवासी झाबुआ के पास धरमपुरी की रहने वाली हे मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी इस घटना को लेकर आदिवासी संगठनों ने उचित कार्यवाही करने की मांग की वही ड्रग इंस्पेक्टर इंडिया मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया यह हाल पूरे जिले भर के हे जो बिना डिग्री के कार्य कर रहे वही पुलिस ने मेडिकल संचालक मनोज बाबेल को गिरफ्तार कर लिया

Post a Comment

0 Comments