थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर मकान हड़पने वाले बी.डी.ओ. सहित अन्य 02 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार। BDO, who grabbed the house by preparing a fake agreement by the police station police station. Including 02 other accused arrested.

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर मकान हड़पने वाले बी.डी.ओ. सहित अन्य 02 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार।


श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा*  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 467/2024 धारा 447/506/420/467/468/471/120बी भादवि भादवि थाना कोतवाली मथुरा में वांछित अभियुक्तगणों को दिनांक 25.02.2025 को भिन्न-भिन्न समय पर भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। 



1.  अभियुक्त भूदेव प्रसाद (बी.डी.ओ.) पुत्र होतीलाल निवासी 40 एल.आई.जी. राधिका बिहार, फेस 1 थाना कोतवाली जिला मथुरा (उम्र करीब 58 वर्ष) को अंकित दुबे के किराये के मकान, फ्रेन्डस कालौनी जनपद इटावा से समय करीब 20.25 बजे।

2.   अभियुक्ता मंजू पत्नी भूदेव प्रसाद (बी.डी.ओ.) निवासी 40 एल.आई.जी. राधिका बिहार, फेस 1 थाना कोतवाली जिला मथुरा (उम्र करीब 58 वर्ष) को उसके मकान से, समय 16.55 बजे। 

3.   अभियुक्त यश पुत्र भूदेव प्रसाद (बी.डी.ओ.) निवासी 40 एल.आई.जी. राधिका बिहार, फेस 1 थाना कोतवाली जिला मथुरा (उम्र करीब 24 वर्ष) को उसके मकान से समय करीब 23.40 बजे 


*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता--* 

1. भूदेव प्रसाद (बी.डी.ओ.) पुत्र होतीलाल निवासी 40 एल.आई.जी. राधिका बिहार, फेस 1 थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष

2. मंजू पत्नी भूदेव प्रसाद (बी.डी.ओ.) निवासी 40 एल.आई.जी. राधिका बिहार, फेस 1 थाना कोतवाली जिला मथुरा (उम्र करीब 58 वर्ष)

3. यश पुत्र भूदेव प्रसाद (बी.डी.ओ.) निवासी 40 एल.आई.जी. राधिका बिहार, फेस 1 थाना कोतवाली जिला मथुरा (उम्र करीब 24 वर्ष)

मथुरा से राजीव सिंघल की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments