मथुरा थाना हाईवे पुलिस द्वारा 01 चोर को चोरी की दो मोटर साईकिल व एक तमंचा .12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार। Mathura police station highway police arrested two stolen motorcycles and a pistol. 12 Bore Mai 1 Jinda cartridge.

मथुरा थाना हाईवे पुलिस द्वारा 01 चोर को चोरी की दो  मोटर साईकिल व एक  तमंचा .12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार


श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा वाहन चोरी की रोकथाम हेतु चलाये गयें चैकिंग अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक क्राइम महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस द्वारा दिनांक 26/02/2025 को मुखबिर की सूचना कि एक व्यक्ति टाउनशिप से नरहौली की तरफ दिल्ली से आगरा सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में कही जाने की सूचना के आधार पर (अभियुक्त  शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी जोसना थाना बल्देव जिला मथुरा हाल पता चन्द्रपुरी राधास्वामी सत्संग के पास थाना हाइवे जिला मथुरा उम्र करीब 39 वर्ष को मय चोरी की 02 अदद मोटर साईकिल व 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ दिनांक 26/02/2025 समय करीब 22.20 बजे आशुतोष बिल्डिंग मटैरियल दिल्ली से आगरा की तरफ सर्विस रोड के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से बरामदगी नाजायज शस्त्र के आधार पर मु0अ0सं0 167/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।


मथुरा से राजीव सिंघल की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments