प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी हार्दिक शुभकामनाएं। President of Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti, Shivam Dwivedi gave hearty wishes on Shri Krishna Janmashtami.

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी हार्दिक शुभकामनाएं


हरदोई प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा हे प्रभु अपनी कृपा की अनवरत वर्षा प्रदेश व देश पर करते रहिये। और आशीर्वाद दीजिये कि असमर्थों की सेवा एवं जन कल्याण के अपने समस्त संकल्पों को सिद्ध कर इस जीवन को सार्थक कर सकूँ।


ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई 

Post a Comment

0 Comments