प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने किया रुद्राभिषेक। President of Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti, Shivam Dwivedi performed Rudrabhishek.

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने किया रुद्राभिषेक



हरदोई: प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने रुद्राभिषेक कर लोकमंगल की देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर की प्रार्थना की। स्थित अपने आवास के पास स्थापित शक्तिपीठ में श्री द्विवेदी ने भोलेनाथ को विल्व पत्र कमल पुष्प आदि अर्पित कर बाद दूध ऋतुफल के रस एवं दूध से रुद्राभिषेक किया। मौके पर सुमित द्विवेदी व परिवार के समस्त लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments