नाभिक सेन समाज की महिला मंडल का हल्दी कुमकुम का आयोजन हुआ। हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार सामग्री दी**Haldi Kumkum was organized by Mahila Mandal of Nabhik Sen Samaj. Gave gifts by applying turmeric kumkum

 नाभिक सेन समाज की महिला मंडल का हल्दी कुमकुम का आयोजन हुआ। हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार सामग्री दी

केबीएस टीवी न्यूज चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट 

खेतिया:- नाभिक सेन समाज महिला मंडल ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजन किया। मुख्यअतिथि मे नाभिक (सेन) समाज की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी कमलताई बोरसे, सुमनताई चौहान, सुमित्राताई सुर्यवंशी, जशोदाताई सोनवणे, चंद्रभागाताई सोनवणे, विमलताई सिरसाठ, ताराताई बोरसे, सकुताई सिरसाठ नाभिक (सेन) समाज के मुख्यातिथियों ने श्री संतसेना महाराज का चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्वलित किया। 

अतिथियों का पुष्प देकर सम्मान किया गया। खेतिया नाभिक समाज के अध्यक्ष रुपाली सोनवणे, नयना सिरसाठ, जागृती बोरसे ने बताया कि समाजिक बुराईयां जैसे  मधपान आदि के खिलाफ समस्त समाज की नवीन दिशा के लिए प्रयास करना, समाज में सास्कृतिक, धार्मिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, कार्यक्रमों का आयोजन करना समाज के महिलाओं के मध्य परस्पर सहयोग मैत्रीभाव विकसित करना ऐसी नवीन दिशा के लिए प्रयास करना बताया। तत्पश्चात महिला मंडल के और से हल्दी कुमकुम लगाकर उपहारों की सामग्री देकर अखंड सौभाग्य की कामनाए की।

कार्यक्रम में महिला मंडल के अध्यक्ष रुपाली सोनवणे, उपाध्यक्ष अर्चना सोनवणे, कोषाध्यक्ष नयना सिरसाठ, सचिव चंद्रकला सिरसाठ, सहसचिव जागृती बोरसे, सलागार सुमित्रा सुर्यवंशी, सुमन चौहान, अलका बोरसे, संगिता सिरसाठ, माधुरी सिरसाठ, ललिता निकुम, रेखा सिरसाठ, आशा वारूडे़, ललिता सोनवणे, सविता निकुम, रत्ना बोरसे आदि उपस्थित थी।*







Post a Comment

0 Comments