अनुपस्थित पाए गए तीन एडीओ पंचायत और 15 सचिव का 1 दिन का कटा वेतन डीपीआरओ किरण चौधरी। DPRO Kiran Chaudhary, 1 day salary of three ADO Panchayat and 15 secretaries found absent.

 अनुपस्थित पाए गए तीन एडीओ पंचायत और 15 सचिव का 1 दिन का कटा वेतन डीपीआरओ किरण चौधरी। 


मथुरा बरसाना लठमार होली की  ड्यूटी में लगाए गए एडीओ पंचायत फरह विजय शर्मा ,एडीओ पंचायत चौमुहा श्याम सुंदर सारस्वत, एडीओ बलदेव नवेश कुमार ड्यूटी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन काट दिया गया है। इसी प्रकार 15 सचिव अपने ड्यूटी पॉइंट पर अनुपस्थित पाए गए आकाश कुमार, चोखेलाल, सौरभ मिश्रा, नानकराम, बच्चू सिंह ,सुरेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, दिलीप शर्मा ,पवन कुमार वर्मा, कमल किशोर व्यास, भुवनेश कुमार, रनजीत सिंह, यशपाल सिंह, सुभाष चंद्र, दिलीप शर्मा अनुपस्थित पाए गए।



 जिनका एक दिन का वेतन काट दिया गया है और भविष्य के लिए चेतावनी दी जाती है कि यदि कल पुनः ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए तो अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

 सभी सफाई कर्मचारियों को सचेत किया गया है अपने ड्यूटी पॉइंट पर विधिवत साफ सफाई करें ,यदि निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई जाएगी तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments