41 फायर आर्म्स किये जप्त, अवैध हथियारों के विरूद्ध उमर्ठी, उण्डीखोदरी व नवलपुरा में 03 एस0डी0ओ0पी0ओ0 के संयुक्त नेतृत्व में बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही Seized 41 fire arms, major action against illegal weapons by Barwani police under the joint leadership of 03 S.D.O.P.O.

41 फायर आर्म्स किये जप्त, अवैध हथियारों के विरूद्ध उमर्ठी, उण्डीखोदरी व नवलपुरा में 03 एस0डी0ओ0पी0ओ0 के संयुक्त  नेतृत्व में बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की विशेष रिपोर्ट 

*कार्यवाही विवरण-* 

पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0 भोपाल व पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण झोन, इन्दौर के द्वारा एक विधिवत योजना बनायी जाकर अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला व अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री आर0डी0 प्रजापति के मागदर्शन में डी0एस0पी0 ए0जे0के, श्री कुंदन मण्डलोई के नेतृत्च में नवलपुरा-अंजड़, एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, श्री कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में उमर्ठी-वरला, दिनांक 04-01-2023 एसडीओपी राजुपर, श्री रोहित अलावा के नेतृत्व में उण्डीखोदरी-पलसूद में दिनांक 05-01-2023 को पूर्व नियोजित योजना के तहत सशक्त आसूचना तंत्र सक्रिय कर दबिश देकर घेरा बंदी व सर्च करते हुए तलाशी आदि की कार्यवाही करते हुए 41 नग फायर आर्म्सी, हथियार निर्माण सामग्री के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 



 *विशेष भूमिका-* 


*डी0एस0पी0 ए0जे0के, श्री कुंदन मण्डालोई, एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, श्री कमल सिंह चौहान, एसडीओपी राजुपर, श्री रोहित अलावा, निरीक्षक, शंकरसिंह रघुवंशी, निरीक्षक, ए0एस0 सिंधिया, निरीक्षक, बी0आर0 वर्मा, निरीक्षक, यंशवत बडोले, निरीक्षक, तारा मण्डलोई, निरीक्षक, विनोद बघेल, उनि माया, उनि सुनिल रघुवंशी, सउनि निर्भयसिह मुजाल्दे, सउनि हरेसिंह सोलंकी, सउनि सखावत अली, सउनि रमेश यादव , सउनि संजय पाण्डे, सउनि अशोक यादव सउनि चन्द्रशेखर पाटीदार, सउनि मनीष आर 633 राहुल पाटीदार, प्रआर 65 विनोद मिणा, प्रआर 62 रामकिशोर प्रआर 268 रामेश्वर पाण्डे, आर 604 नव मेहता, आर 145 भैरुसिह सिटोले, आर 633 धर्मेन्द्र वर्मा, आर 79 अशोक पंवार, आरक्षक 683 दिलीप कन्नोज व थाना पलसूद का स्टाफ ।*


*बाइट:- श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक बड़वानी*


            केबीएस टीवी न्यूज चैनल से रिपोर्टर संजय बामनिया  


Post a Comment

0 Comments