नगरीय निकाय खेतिया निर्वाचन आज जमा हुए 14 नामांकन* 14 nominations submitted for urban body Khetiya elections today*

 *नगरीय निकाय खेतिया निर्वाचन आज जमा हुए 14 नामांकन* 

खेतिया: मौसम ने ली करवट आज सुबह से वातावरण में ठंड घुली हुई है सूरज तक नहीं दिखाई दिया वातावरण में अवश्य ठंडक है किंतु नगरीय निकाय चुनाव में अब आने लगी है गर्मी नगर पंचायत परिषद खेतिया में आज नामांकन का कार्य जारी रहा। 

निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को आज विभिन्न वार्ड से 14 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें 8 महिलाओं ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।

आज जमा नामांकन में वार्ड 1 से 2 वार्ड 5 से 3 नामांकन तथा वार्ड 3,4,6,8,9,11,12,14 व 15 से 1-1 नामांकन जमा किये गए विभिन्न वार्डों से अब प्रत्याशी धीरे-धीरे अपने नामांकन जमा कर रहे।

निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद खेतिया के निर्वाचन हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक श्री जेबी कबीरपंथी आईएएस कल शाम से ही खेतिया पहुंच गए हैं आज खेतिया में उन्होंने नगर पंचायत परिषद क्षेत्र के मतदाताओं से मुलाकात की।

खेतीया आए पर्यवेक्षक श्री कबीरपंथी से शहर के मतदाता,राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भेट कर सकते हैं वे सम्पूर्ण चुनाव में खेतिया ही उपलब्ध रहेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कल नामांकन का आखरी दिन है जहां कल दोपहर 3:00 बजे तक ही नामांकन पत्र लिए जाएंगे अब तक जमा हुए नामांकन की गति को देखते हुए यह लगता है कि कल बड़ी संख्या में विभिन्न वार्ड से प्रत्याशी अपने नामांकन जमा करेंगे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ कठिनाई जाति प्रमाण पत्र को लेकर अवश्य हो रही है।

केबीएस टीवी न्यूज चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments