खनिज विभाग ने बिना रायल्टी के अवैध परिवहन करने वाले 4 वाहन किये जब्त Mineral department seized 4 vehicles for illegal transportation without royalty

 खनिज विभाग ने बिना रायल्टी के अवैध परिवहन करने वाले 4 वाहन किये जब्त 

बड़वानी 14 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में प्रभारी खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर एवं उनकी टीम के सदस्यों बिना रायल्टी के अवैध खनिज परिवहन एवं उत्खन्न करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को भी खनिज विभाग के दल ने बंधान रोड़ से 2 टेªक्टर ट्राली काली रेत, कसरावद से 1 टेªक्टर ट्राली गिट्टी एवं ग्राम करी से 1 डंपर मुरूम को बिना रायल्टी जमा किये परिवहन करते हुए पाये जाने पर पकड़कर जब्त किया है। 

जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि जिले में अवैध रूप से खनिज परिवहन व उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में शासकीय कोष में रायल्टी नही जमा करने वाले तथा रायल्टी की चोरी कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वालों को बक्शा नही जायेगा। उन्होने समस्त खनिज परिवहनकर्ताओं एवं अवैध उत्खनन करने वालों को चेताया है कि रायल्टी की चोरी करने वालों के जहां वाहन जब्त किये जायेंगे वही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। खनिज विभाग की इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्री कैलाश कन्नोजे, श्री जगदीश बिलगांवे तथा खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा की सराहनीय भूमिका रही।

सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 






Post a Comment

0 Comments